स्कार्पियो लूटेरों का अंर्तराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, झारखंड बिहार के कई सदस्य दुमका पुलिस की गिरफ्त में, कई चारपहिया वाहन बरामद

दुमका , उपराजधानी दुमका के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगातार हो रही चार पहिया वाहनों की चोरी से परेशान पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने झारखंड और बिहार के छह कुख्यात लूटेरों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। इस बात की जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खैरवार ने अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से हो रही चार पहिया वाहनों के चोरी को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया , छापामारी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुसानिया बंगाल में छापामारी के दरमियान सड़क किनारे एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के पास खड़े चार व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे जब चार व्यक्तियों को शक के आधार पर पूछताछ किया गया तो पूछताछ के क्रम में चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गई तो पुलिस को चोरी में उपयोग किए जाने वाला चाबियों का गुच्छा मास्टर की , नंबर प्लेट, साफ्टवेयर लाज टैब एवं अन्य सामान की बरामद की गई इसके बाद पुलिस चारों को थाना ले आई और बारीकी से पूछताछ किया। उन लोगों ने बताया कि कि वह अंतर राज्यीय चार पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गैंग के सदस्य हैं इतना सुनते ही हिरासत में लिए गए चारों व्यक्तियों से गहराई से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बिहार के कई जिलों में अपने सदस्यों का भी नाम बताया और चोरी किए गए चार पहिया वाहन जिसमें की पांच स्कॉर्पियो एक स्विफ्ट डिजायर और दिग्घी ओपी से चोरी किया गया किया गया एक टोटो और पांच बैटरी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। श्री खेरवार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का नाम सुबोध कुमार , पिता घनश्याम प्रसाद, साकिन नगीना सिंह रोड, जिला गिरिडीह, कमल पाल ,पिता द्वारकानाथ पाल मुखराली मुफस्सिल थाना दुमका, मोहम्मद रब्बान पिता मोहम्मद सागिर हसनपुर समस्तीपुर बिहार , नवीन कुमार सिंह पिता जगत नारायण सिंह असहना मुफस्सिल दुमका और कमलेश सिंह यादव पिता जमुना सिंह सफाखाना रोड डुमरांव बक्सर बिहार तथा सोनू कुमार सिंह पिता वीरेंद्र सिंह ब्रह्मपुर जगलाल चौधरी कॉलेज के पास भगवान बाजार छपरा बिहार का रहने वाला है । श्री खरवार ने जानकारी दी कि अभी इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाशी की जा रही है और पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड पर भी लेने का प्रयास करेगी। जानकारी के लिए बता दें की आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दुमका पुलिस कई दिनों से बिहार के कई जिलों में लगातार छापामारी कर रही थे । उन्होंने कहा कि पुलिस की इस सफलता में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी , मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार, दिग्घी ओपी प्रभारी रुपेश कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय , काठीकुंड थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता , अभिनव कुमार, पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, अमित कुमार, आखिरी स्टामें बिल्कन वागे , रवि शंकर कुमार , अमित कुमार , बबन सिंह , सुभाष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और आरक्षी गण का उल्लेखनीय योगदान है।

Share this News...