, रंगारंग कार्यक्रम के बीच 29 को होगा शुभारंभ
जमशेदपुर, 27 अक्टूबर (रिपोर्टर): शहर में समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत मुख्य रूप से सहारा नामक अनेक बिल्डिंग प्रोजेक्ट करने वाले चार साथियों के समूह के एक सदस्य राजेश सिंह अपनी धर्मपत्नी श्रीमती भारती सिंह के साथ गठित समय होम्स नामक कंपनी के साथ एक अति महत्वाकांक्षी बिल्डिंग परियोजना द सफायर निर्माण की लॉन्चिंग करने जा रहे है. सरायकेला खरसवां जिला में गम्हरिया के पास सतवाहिनी में 2 हज़ार परिवारों के लिए यह बिल्डिंग महानगरों के तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी जो 3600 रुपये प्रतिवर्ग फीट की दर पर उपलब्ध होगी. फ्लैट के अलावे यहां डुप्लेक्स भी होंंगे जिसकी दर लगभग 4500 रुपये प्रति वर्गफीट होगी. 29 अक्टूबर को इसकी शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के बीच होगी जब फिल्मी अदाकारा अक्षरा सिंह, लिपिका सामंता के अलावा संगीत और वाद्य कलाकारों की महफिल भी जमेगी.
आज समय होम्स की ओर से आयोजित एक संवाददाता मिलन में निदेशकद्वय राजेश सिंह और भारती सिंह ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने परियोजना स्थल के स्वामियों के बीच व्याप्त विवाद पर स्पष्ट किया कि यह उनका अंदरूनी मामला हो सकता है जिससे प्रोजेक्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस परियोजना को आवश्यक विधिसम्मत सभी क्लियरन्स प्राप्त हो चुके हैं.
उन्होंने कहा आम आदमी की जरूरत रोटी, कपड़ा, मकान के साथ- साथ अब स्वच्छ पर्यावरण और कंक्रीट जंगल के बजाय प्राकृतिक परिवेश में निवास जरुरी हो गया है जैसा कि कोरोना ने ऑक्सीजन की कमी का अहसास कराया है. अतएव उनका यह प्रोजेक्ट रमणिक प्राकृतिक परिवेश में स्थापित होगा जिसकी चौहद्दी की दो दिशाओं में वन विभाग के संरक्षित वन होंगे. खेलकूद और वाक के लिए अनूठी व्यवस्था होगी और इस 11 तल्ले वाले हाई राइज बिल्डिंग के टॉप पर 1.2 किलोमीटर की लम्बाई और 6 मीटर चौड़ाई में डिज़ाइन और जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की भांति वॉकिंग ट्रैक, योग हेतु चिन्हित स्थान होंगे जो शायद पूर्वी भारत में अपने ढंग का मिसाल पेश करेगा. इसकी बुकिंग लॉन्चिंग के साथ ही शुरू हो जाएगी. ग्राहकों को पूरे क्षेत्रफल की माप का भरपूर लाभ मिलेगा और निर्माण में कहीं भी कॉलम से उनकी जगह जाया नहीं होगी. बुकिंग के समय ही पूरे एरिया को आइटम वाइज बताया और दिखाया जाएगा ताकि किसी ग्राहक को उसके धन का पूरा उपयोगी लाभ मिल सके.
आज के मौके पर समय होम्स के सलाहकार डा. एम एस सिंह मानस, मीडिया प्रभारी मनमोहन, जी एम प्रोजेक्ट गणेश चौधरी, कंपनी के मैनेजर मिथुन बनर्जी, चरणजीत सिंह, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पवन कुमार मौजूद थे. मीडिया कार्यक्रम का संचालन डा. एम एस सिंह मानस ने किया.
राजेश समय कंस्ट्रक्शन सहारा से 1997 से जुड़े. इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के अलावा शहर की जानी मानी दिवंगत हस्ती स्व एस डी सिंह मार्शल के भगीना हैं.
आज डिजिटल प्रेजेंटेशन और एनीमेशन के जरिए कंपनी ने अपनी परिकल्पना की प्रस्तुति दी जिसमें सहारा समय द्वारा सफलतपूर्वक पूर्ण किये गए सभी बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स के अलावा मानगो चौक और धनबाद में सहारा से अलग अकेले चलायी जा रही परियोजनाओं की प्रदर्शनी की गयी.
——————-
ये होंगी सुविधाएं
द सफायर में इंडोर स्वीमिंग पुल, ईवी चार्जिंग प्वाइंट, कार पार्किंग, मेडिटेशन व योगा सेंटर, सीसीटीवी कैमरा, डेकोरेटिव डोर, इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट, एल्डर्स प्ले एरिया, भूकंपरोधी तकनीक, एक्सटेंसिव लैंडस्कैप, अग्रिशमन यंत्र, गैजेबो सीटिंग, जिम, गार्बेज कलेक्शन, जेनरेटर पावर, बैकअप, आईएसआई फिटिंग के साथ फायर पु्रफ कॉपर वायर, पाइप लाईन के साथ एलपीजी गैस कनेक्शन, क्लब हाउस व मल्टीपरपस कम्युनिटी हॉल, प्यूरीफायर ड्रिंंकिंग वाटर, प्रदूषित रहित वातावरण, प्रीमियम फिटिंग, पोडियम गार्डेन, रिलेक्सोलॉजी पथवे, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, शॉपिंग एरिया, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सोलर पावर स्ट्रीट लाइट, स्ट्रेचर लिफ्ट, स्वीमिंग पुल, स्ट्रेटजिक लोकेशन, बच्चों के लिए प्ले एरिया, वाटर प्रुफिंग, वाटर फाउंटेश्र, तीन लिफ्ट चार यूनिट या फ्लोर की सुविधा, चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था, ओपेन एमपी थियेटर, बास्केट बॉल कोट, इंडोर गेम्स, पार्क, आरसीसी फ्रेमवर्क, आदि की सुविधा होगी.