जमशेदपुर
विजया ग्रीन अर्थ कॉलोनी,डिमना रोड मानगो में पारंपरिक रूप से दुर्गा पूजा का त्योहार सोल्लास मनाया गया। विजयदशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन के बाद संध्या समय विजयोत्सव समारोह का आयोजन हुआ जिसमे कॉलोनी में निवास करने वाले विशिष्ट नागरिकों, भूतपूर्व सैनिकों, शिक्षकों, प्राध्यापकों, चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मेधावी छात्रों आदि के सम्मान के साथ उनलोगों की विशिष्टताओं के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दी गई। समारोह से सभी कॉलोनी वासी काफी प्रसन्न दिखे। इस प्रकार के कार्यक्रम से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
सम्मानितों में प्रमुख हैं- गरीबों के मसीहा एवं सर्जन डॉ. नागेन्द्र सिंह,75 बार रक्तदान करनेवाली सुश्री भिखू डी लाहेर (87 वर्ष), शिक्षिका व सामाजिक कार्यकर्ता सी एच वाणी, उद्यमी ममता अग्रवाल, प्रकृति और सर्प रक्षक रजनी लाहेल, संपादक जयप्रकाश राय, चिकित्सक टी डॉ. प्रीतम हंसराज, डा राम किशोर, डा सुमित कुमार, डा मेघा कुमारी, डा रोजलीन मुर्मु,प्राध्यापक एस पी सिंह, पूर्व एयरफोर्स अधिकारी दीपांकर डे , शिक्षिका एवं शिक्षक डा अनिता कुमारी, मौसमी मुखर्जी, ममता ओझा, शैलजा, भावना जायसवाल,इशानी देव, के के सिंह, सुब्रतो कुमार, गुलियर, सुमन रानी,, सीमा प्रधान,अनिंदिता भट्टाचार्या, श्रीमती लारेंस, आईआईटी खडग़पुर के छात्र सुभिज्ञ प्रियांश को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पूजा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेनेवाले बच्चे, युवा, एवं महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। पूजा की गतिविधियों के साथ विशिष्ट लोगों का सम्मान की पहल जमशेदपुर के लिए अनूठा कहा जा सकता है।
विजया ग्रीन अर्थ में साल 2004 से धूमधाम से पूजा आयोजन किया जा रहा है।