जमशेदपुर17 अक्टूबरं दक्षिण पूर्व रेलवे को चार जोड़ी नई ट्रेनों का उपहार मिला है. इन ट्रेनों में कोलकाता (शालीमार)-बादामपहाड़-कोलकाता (शालीमार) साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला (सप्ताह में छह दिन) और टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर (सप्ताह में छह दिन) शामिल है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है. जल्द ही चारों ट्रेनें इस रूट पर दौडऩे लगेंगी.
बहुत जल्द शुरू होंगी ट्रेनें
शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को 23.05 बजे शालीमार से रवाना होगी और अगले दिन 05.40 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी. वापसी दिशा में, बादामपहाड़-शालीमार एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 21.30 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और अगले दिन 05.00 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह ट्रेन शालीमार और बादामपहाड़ के बीच संतरागाछी, खडग़पुर, झाडग़्राम, घाटशिला, आसनबोनी, टाटानगर, बहल्दा रोड, औंलाजोरी और रायरंगपुर में रुकेगी. इधर, बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सुबह 06.10 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और उसी दिन 11.40 बजे राउरकेला पहुंचेगी. वापसी दिशा में, राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को 14.20 बजे राउरकेला से रवाना होगी और उसी दिन 19.25 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी. ट्रेन बादामपहाड़ और राउरकेला के बीच रायरंगपुर, औंलाजोरी, बहलदा रोड, टाटानगर, सीनी, राजखरसवां, चक्रधरपुर, गोइलकेरा और मनोहरपुर में रुकेगी.
सप्ताह में छह दिन चलेगी उक्त दो ट्रेनें
सप्ताह में छह दिन चलने वाली राउरकेला-टाटानगर ट्रेन रविवार को छोडक़र प्रतिदिन 04.50 बजे राउरकेला से रवाना होगी और उसी दिन 09.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी. वापसी दिशा में, टाटानगर-राउरकेला ट्रेन रविवार को छोडक़र प्रतिदिन 15.25 बजे टाटानगर से रवाना होगी और उसी दिन 19.35 बजे राउरकेला पहुंचेगी. यह ट्रेन राउरकेला और टाटानगर के बीच बिसरा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, सीनी और आदित्यपुर में रुकेगी. वहीं, टाटानगर-बादामपहाड़ ट्रेन रविवार को छोडक़र प्रतिदिन 09.55 बजे टाटानगर से रवाना होगी और उसी दिन 12.15 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी. वापसी दिशा में, बादामपहाड़-टाटानगर ट्रेन रविवार को छोडक़र प्रतिदिन 12.45 बजे बादामपहाड़ से रवाना होगी और उसी दिन 15.20 बजे टाटानगर पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव टाटानगर और बादामपहाड़ के बीच हलुदपुकुर, औंलाजोरी, रायरंगपुर, कुलडीहा और छानवा में दिया गया है.
रेल मंत्री ने कहा है कि, यह पहली बार है कि टाटानगर-बादामपहाड़-रायरंगपुर क्षेत्र में मेल-एक्सप्रेस ट्रेन की कनेक्टिविटी होगी. यह क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग थी और इससे स्थानीय लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी. उन्होंने कहा है कि यह ट्रेनें स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी, आदिवासी क्षेत्र के विकास में मदद करेगी और आकांक्षी जिलों को अतिरिक्त कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. ट्रेन की घोषणा होने के बाद लोगों में खुशी है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है.