रिजनल कांफ्रेंस शुरू, रिमांड और बेल की कानूनी अवधारणा पर चर्चा

Jamshedpur, 8 अक्टूबर : Jamshedpur, 8 अक्टूबर : जुड़िसियल अकादमी, झारखण्ड एवं सिविल कोर्ट, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज चतुर्थ रिजनल कांफ्रेंस लोयोला स्कूल के प्रेक्षागृह में आरम्भ हुआ. जमशेदपुर, चाईबासा, सरायकेला, घाटशिला एवं चांडिल क्षेत्र के लिए आयोजित हो रहे इस रिजनल कांफ्रेंस में चर्चा का विषय है बदलते समय के साथ “रिमांड एवं बेल की कानूनी अवधारणा के प्रमुख मुद्दे “. इसमें इन क्षेत्रों की जजशिप, अधिवक्ता के अलावा देश के दूसरे हिस्से से भी कानूनी विद्वान भाग ले रहे हैं. झारखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे लेकिन वे अपरिहार्य कारण से नहीं आ पाए. वे वर्चुअल रूप में शामिल हुए.उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद विशिष्ट अतिथि हैं.उच्च न्यायालय के अन्य माननीय न्यायाधीश भी इसमें शामिल हुए हैं.

Share this News...