सरायकेला4 अक्टूबर संवाददाता सरायकेला खरसांवा मार्ग पर अभिजीत स्टील फैक्ट्री के निकट खप्परसाई में पांच साल पहले करोड़ों की लागत पर एक पुल का निर्माण कराया गया लेकिन पुल के दोनो ओर एप्रोच रोड आज तक नहीं बना। इस सड़क के नहीं होने से पुल अनुपयोगी है और अभी भी नीचे बदल में स्थित पुराने पुल से आवागमन होता है। इन दिनों लगातार हो रही बारिश के चलते पुराना पुल पानी में डूब गया है। इस जलप्लावन के बाद इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन रुक गया है और सैकड़ों वाहन सड़क पर फंसे हुए हैं।
पता चला है कि यह पुल खुद राज्य के एक प्रभावशाली मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई की कंपनी ने ठेका प्राप्त कर बनवाई। मंत्री इस क्षेत्र में बहुत पहले से प्रभाव रखते हैं और चाईबासा ही उनका कार्यक्षेत्र रहा है। आज उन्हीं के दल की सरकार है। फिर भी आम लोगों को हो रही इस परेशानी को उनकी पार्टी की सरकार दूर नहीं कर रही। एप्रोच रोड नहीं बनने का कारण भूमि की उपलब्धता में बाधा है या कतिपय अन्य कारण, यह ज्ञात नहीं हुआ है लेकिन आम जन करोड़ों कीलागत से बने इस पुल की सुविधा से वंचित हैं और इन दिनों तो आवागमन ठप्प होने की परेशानी का शिकार हो रहे हैं।