उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने किया रुड़की में सम्मानित
जमशेदपुर, 3 अक्टूबर (रिपोर्टर) : देश विदेश में अबतक सैकड़ों अवार्ड से सम्मानित किए जा चुके कदमा निवासी अंतर्राष्ट्रीय योगगुरु अंशु सरकार ने उत्तराखंड में ‘डब्ल्यूएफएफ योग आइकॉन’ एवार्ड जीतकर न सिर्फ शहर या जिला, बल्कि पूरे झारखंड में अपना परचम लहराया. उक्त अवार्ड उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने अंशु को प्रदान किया. गत 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूएफएफ) ऑफ योग स्पोर्ट्स इंडिया की ओर से प्रथम नेशनल प्रो योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड के रुडक़ी स्थित सीओइआर यूनिवर्सिटी में किया गया था.
श्री सरकार को यह अवार्ड योगा के लिए अलग क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रदान किया गया. उन्हें पिछले 40 वर्षों से योगा के प्रचार प्रसार के अलावा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, अंतर्राष्ट्रीय आयोजन, कोच, योगा थेरेपी आदि के क्षेत्र में किये गए कार्यों के लिए दिया गया. चैंपियनशिप में देश के 22 राज्यों से 446 प्रतिभागी शामिल हुए. श्री सरकार के इस उपलब्धि पर शहर व राज्य के कई गण्यमान्य व्यक्तियों ने खुशी जताई है. अवार्ड समारोह में मंत्री श्री अग्रवाल के अलावा डब्ल्यूएफएफ योग नेशनल पैट्रन विनोद उपाध्याय, सीओईआर यूनिवर्सिटी के चांसलर जी सी जैन, डब्ल्यूएफएफ ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंटरनेशनल के ऑर्गनाइजिंग डायरेक्टर रितु रावत, डब्ल्यूएफएफ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम भदौरिया, एशियन योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश लोहान व कोषाध्यक्ष डी के शर्मा, डॉ लोकनाथ नाथ सहित योगा के लिए समर्पित खिलाड़ी मौजूद थे.