घाटशिला. भारतीय वायु सेना के एक्स वारंट ऑफिसर और शोर्य चक्र से सम्मानित मो जावेद ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करने का आरोप लगाते हुए अपना शौर्य चक्र सरकार को वापस कर दिया. मो जावेद ने बताया कि उनके घर के पास मस्जिद का मुख्य द्वार बना दिया गया है. वहां नमाज पढ़ने आने वाले लोग उनके घर के सामने गाडियां पार्क कर देते है.इससे सड़क जाम हो जाती है और उनके परिवार का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है..इसके लिए उन्होंने कई बार अनुमंडल पदाधिकारी से इसकी शिकायत की.अनुमंडल पदाधिकारी लगातार उन्हे झूठे आश्वासन देते रहे, वे समस्या का समाधान करने की बजाय दूसरे पक्ष की मदद करते रहे.प्रशासन की इसी बेरुखी से तंग आकर आज उन्होंने अपना शौर्य चक्र अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक को वापस कर दिया.इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मो जावेद के घर के सामने सार्वजनिक सड़क है.वे चाहते है उसको बंद कर दिया जाए.जो संभव नहीं है.अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक ने आज उनसे मिलने आए मो जावेद से कहा की उनकी क्या मांग है इसकी लिखित रूप से जानकारी दे.इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों से बात हुई है.वे उनकी शिकायत को वरीय पदाधिकारी तक पहुंचा देंगे.इस पर उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से शौर्य चक्र वापस करने की बात कही.इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने शौर्य चक्र वापस लेने में असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नही है. इस पर मो जावेद शौर्य चक्र उनकी टेबल पर रख कर चले गए.उनको वहां उपस्थित पदाधिकारियों ने मानने का भी प्रयास किया मगर वे नही माने.