जमशेदपुर दुर्गापूजा केद्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों का आज शाम भालुबासा स्थित मिस्टी इन में मिलन समारोह आयोजित किया गया। हाल ही संपन्न चुनाव के उपरांत समिति की यह पहली बैठकहुई जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता ने सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया और समिति को निविर्वाद रुप से प्रभावशाली बनाने में सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि मानवसेवा सबसे बड़ी पूजा है अतएव इस साल से सभी समितियां अपनी क्षमता भर मानवसेवा का एक एक काम जरुर करें। उन्होंने बताया कि हर समिति अपने आस पास के पांच जरुरतमंद परिवारों का चयन कर लें और या तो उस परिवार के पाचं बच्चों को नये कपड़े प्रदान करें या पांच महिलाओं को साडिय़ां दें या पांच लोगों के लिये अन्न दान करें। ऐसा कर हम समाज में एक उदाहरण पेश करेंगे। मिलन समारोह का संचालन महासचिव आशुतोष सिंह ने किया। इस समारोह में हुआ बैठक में कई सदस्यों ने पूजा आयोजन के निमित अपने विचार रखे जिनमें सिदगोड़ा सिनेमा मैदान के पदाधिकारी श्री सामंतो ने अच्छा आयोजन करने वाली पूजा समितियों को पुरस्कृत करने की सलाह दी। बैठक में समिति के सचिव एवं वरिष्ठ पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने भी अपने विचार रखे। संरक्षक ब्रज भूषण सिंह, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, नीरज सिंह, बारीडीह की श्रीमती शाह, रवींद्रझा, आदि ने अपने विचार और सुझाव दिये ताकि जमशेदपुर में अनुकरणीय ढंग से दुर्गा पूजा संपन्न हो सके।
समिति के संरक्षक विकास सिंह भी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन वरीयउपाध्यक्ष दीवाकर सिंह ने किया। सभी सदस्यों के लिये रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई थी।