पुलिस ने घाघरा रेलवे ट्रैक को बलपूर्वक खाली कराया, बड़ी संख्या में वाहन जब्त,ट्रेनों की आवाजाही शुरू

कुड़मी आंदोलनकारी द्वारा मनोहरपुर के पास घाघरा पर किए गए रेल चक्का जाम को बीती रात पुलिस ने बलपूर्वक खत्म कर दिया ।पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तीतर बितर कर दिया ।करीब 2 किलोमीटर तक के पूरे रेल ट्रैक को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आसपास के गांव में पुलिस ने आज सुबह फ्लैग मार्च किया। कुर्मी आंदोलनकारी द्वारा अन्य रेलवे स्टेशनों पर आंदोलन वापस ले लिया गया था मगर घाघरा में आंदोलनकारी डटे हुए थे रात 11:00 के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पथराव भी किया गया। जिसमें बीडीओ हरि उरांव के अलावे थाना प्रभारी अमित कुमार, डीएसपी अजीत कुजूर आरपीएफ के एएसआई आरपीएफ के जवान को चोट लगी थी। दर्जन भर से अधिक पुलिस प्रशासन के लोग घायल हुए थे। पुलिस के लाठी चार्ज में भी ग्रामीणों के घायल होने की खबर है। बाद में पुलिस ने आंसू गैस की गोले छोड़कर भीड़ को तीतर भीतर किया ।आज सुबह से ही आसपास के गांव में फ्लैट मार्च किया गया पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से बड़ी संख्या में वाहनों को भी जप्त किया है।
आज सुबह से टाटा हावड़ा मार्ग पर रेल सेवा शुरू हो गई है।

Share this News...