जमशेदपुर। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक के रूप में शहर में अपनी पहचान बना चुके पप्पू सरदार द्धारा इस साल पहली बार हरतालिका तीज के शुभ अवसर पर उपवास रह कर पूजा करने वाली महिलाओं को रविवार 17 सितम्बर को सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक माधुरी दीक्षित के नाम पर तोहफा स्वरूप साड़ी और सूट निःशुल्क दिया जायेगा। जब भी कोई फिल्म माधुरी दीक्षित की कोई फिल्म रिलीज होती है तो पप्पू सरदार हमेशा कुछ न कुछ नया करते हैं ।इस बार कोई फिल्म तो रिलीज नहीं हुई है मगर तीज के शुभ अवसर पर पप्पू सरदार ने जो पोस्टर रिलीज किया है वह चर्चा का केंद्र बना हुआ है। आज इसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया। मनोहर चाट में आज सुबह पोस्टर रिलीज होने के साथ ही यह आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। पप्पू सरदार ने बताया कि परिवारिक कारण से इस साल हरतालिका तीज पर मेंहदी लगावने का कार्य नहीं किया जा रहा है। लेकिन मंगलवार 12 सितम्बर से रविवार 17 सितम्बर (छह दिन) तक हरतालिका तीज का पूजा करने वाली सभी बहनों को एक भाई की तरफ से निःशुल्क मेंहदी उपलब्ध कराया जायेगा। ये सभी कार्यक्रम मनोहर चाट दुकान साकची में होगा। मालूम हो कि इस साल 18 सितंबर सोमवार को हरतालिका तीज मनाई जाएगी।