नई दिल्ली 13 सितंबर : विपक्षी गठबंधन इंडिया की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक बुधवार (13 सितंबर) को नई दिल्ली में शरद पवार के आवास पर हुई. इसमें 12 पार्टियों के नेता शामिल हुए. बैठक में गठबंधन दलों ने सीटों का बंटवारा तय करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया. बैठक के बाद एक संयुक्त बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई.
समन्वय समिति की बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल रहे. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए वेणुगोपाल ने कहा, “समन्वय समिति ने सीट-बंटवारे के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. (गठबंधन के) सदस्य दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे.”
भोपाल में होगी पहली संयुक्त पब्लिक रैली
वेणुगोपाल ने बताया कि कमेटी ने देश के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक रैली आयोजित करने का फैसला लिया है. गठबंधन की पहली सार्वजनिक रैली महंगाई, बेरोजगारी और बीजेपी के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में होगी.
जाति जनगणना का उठेगा मुद्दा
इंडिया गठबंधन की समन्यवय समिति की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “जल्द से जल्द तमाम पार्टियां सीट शेयरिंग करने पर फैसला लेंगी. अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में संयुक्त पब्लिक रैली की जाएगी और जाति जनगणना का मुद्दा उठाया जाएगा.”
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, समय आने दीजिए. देश की जनता बहुत सारे सवाल कर रही है. राजनीतिक दल भी कर रहे हैं. बैठक में जो भी हुआ है, उसके बारे में केसी वेणुगोपाल ने बताया है. सभी घटनाक्रम पर नजर रखते हुए, इंडिया गठबंधन अपनी रणनीति पर काम कर रहा है.
उमर अब्दुल्ला बोले- जो सीटें इंडिया गठबंधन के पास, उन पर चर्चा न हो
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैंने बैठक के दौरान प्रस्ताव दिया कि जो सीटें पहले से ही इंडिया ब्लॉक के सदस्यों के पास हैं, उन पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, हमें उन सीटों पर चर्चा करनी चाहिए जो बीजेपी, एनडीए या उन पार्टियों के पास हैं जो इनमें से किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं.”