चैम्बर चुनाव: अध्यक्ष मूनका के खिलाफ पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने ठोकी ताल ,महासचिव मानव केडिया के विरोध में भरत वसानी उतरे

जमशेदपुर, 11सितम्बर (रिपोर्टर): सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव इस बार रोमांचक होता दिख रहा है. 26 सितम्बर को होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष विजय आनंद मूनका व महासचिव मानव केडिया के विरोध में पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया व पूर्व महासचिव भरत वसानी ने ताल ठोक दी है. रविवार को चैम्बर भवन पहुंच कर विजय आनंद मूनका, मानव केडिया ने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र लिए वहीं उनके विरोध में पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, पूर्व महासचिव भरत वसानी के साथ निवर्तमान कुछ पदाधिकारियों ने भी नामांकन पत्र लिए.
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव 26 सितम्बर का होगा. चुनाव को लेकर चैम्बर पदाधिकारियों, सदस्यों व व्यापारियों के बीच गहमागहमी शुरू हो गई है. रविवार को नामांकन पत्र वितरण किया गए. पहले दिन 140 नामांकन पत्र लिए गए. एक ओर चैम्बर के विजय आनंद मूनका व महासचिव मानव केडिया टीम के 80 सदस्यों ने नामांकन पत्र लिए जबकि सुरेश सोंथालिया व भरत वासनी टीम के 60 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए. पिछली बार चुनाव में मनोनीत कर पदाधिकारियों की घोषणा की गई थी. चुनाव को लेकर पिछली बार भी माहौल बना था लेकिन समाज के कुछ बुजुर्गो ने मनोनीत कर विजय आनंद मूनका को अध्यक्ष व मानव केडिया को महासचिव बनाया था. चर्चा यह भी है कि पिछली बार जब समाज के बुजुर्गों की बैठक हुई थी तो यह भी बात सामने आयी थी कि एक टर्म के लिए विजय आनंद मूनका को अध्यक्ष रहने दिया जाए क्योंकि दो वर्ष का कार्यकाल है. अगले वर्ष चुनाव को लेकर देखा जाएगा. समाज के बुजुर्गों को निवर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों ने सहमति दे दी थी. इस बार चुनाव में 1886 वोटर हैं. चैम्बर के सदस्य सुरेश सोंथालिया के समर्थन में या विजय आनंद मूनका के समर्थन में अपना मतदान करते.

Share this News...