जमशेदपुर 6 सितंबर संवाददाता आज सुबह कदमा थाना अंतर्गत रामनगर में स्थित बसंत विहार अपार्टमेंट के तीसरा तल्ला निवासी ओमप्रकाश गुप्ता के घर पर गैस सिलेंडर में लगी आग के कारण आगजनी की घटना हुई है घटना में उसकी पत्नी नीता गुप्ता की मौत हो गई है जबकि परिवार के दो लोग जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि घटना सुबह की है। किचन में तीन गैस सिलेंडर थे। पत्नी किचन में सुबह का नाश्ता बना रही थी इसी इधर बयान अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया जिससे एक गैस सिलेंडर से आग लगी देखते ही देखते पल भर में स्थिति भयानक हो गई एक-एक कर गैस सिलेंडर में आग लगी और माहौल पूरी तरह से अफरा तफरी का हो गया जब तक परिवार के लोग संभालते तब तक पत्नी आज की चपेट में आ चुकी थी। आग की लपटें और धुआँ तेजी से फैल रहा था। अफरा तफरी का माहौल हो गया। भगदङ मच गई आग की लपटे और धुआं देखकर आसपास के लोग जुट गए ।इस फ्लैट में रह रहे लोग भी अपनी जान बचाकर भागे स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई परंतु आज इतनी तेज थी कि कोई कुछ कर नहीं पाया। किसी तरह परिवार के लोगों को बचाया गया घटना की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग झारखंड सरकार टाटा स्टील की दमकल मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है काफी नुकसान होने का अनुमान है ओमप्रकाश गुप्ता कारोबारी है अग्निशमन विभाग या पता लगाने में जुटा है कि किन कारणों से आग लगी है पूरे फ्लैट की बत्ती काट दी गई थी