मुसाबनी बीडीओ व तेरेंगा के पंचायत सचिव को शो-कॉज, उपायुक्त ने शिकायत निवारण कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

जमशेदपुर, 4 सितंबर (रिपोर्टर) : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने ‘शिकायत निवारण कार्यक्रम’ में पंचायतों से प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन जुड़े ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस दौरान कई विभागीय पदाधिकारी अपने कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ समाहरणालय से जुड़े वहीं अनुमंडल एवं प्रखंड के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यालयों से ऑनलाइन जुड़े. उपायुक्त ने गत सप्ताह संज्ञान में आई समस्याओं में प्रगति की जानकारी ली. कई लाभुक भी ऑनलाइन जुड़े थे जिन्हें उक्त कार्रवाई से अवगत कराया गया. तत्पश्चात मुसाबनी के तेरेंगा पंचायत से जुड़े फरियादियों से कार्यक्रम की शुरूआत की गई. बुधनी मुंडा, दामिनी राजवान, घासीराम बोदरा, नेहा मुर्मू (दिव्यांग पेंशन) ने पेंशन को लेकर शिकायत की. उन्हें ऑनलाइन जांच कर बताया गया कि घासीराम बोदरा की पेंशन राशि उनके ग्रामीण बैंक के खाते में नियमित भेजा जा रहा है, अन्य तीन का आवेदन प्राप्त नहीं है. उपायुक्त ने पंचायत सचिव को शो-कॉज का निर्देश देते हुए अगले दो दिनों में पंचायत सचिवालय में पेंशन कैम्प लगाते हुए सभी छूटे योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित करने को कहा. साथ ही मुसाबनी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी शो-कॉज किया गया. शिकायत निवारण कार्यक्रम में जनसमस्याओं से संबंधी जितने भी मामले आए सभी को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को जांचोपरांत उक्त कार्रवाई से शिकायत निवारण कोषांग में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया.

Share this News...