जिला परिषद व एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता को शो-कॉज

डीएमएफटी की समीक्षा : तय समय में कार्य पूरा नहीं तो संवेदक होंगे ब्लैकलिस्ट

जमशेदपुर, 1 सितंबर (रिपोर्टर) : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अपने कार्यालय कक्ष में डीएमएफटी व अनाबद्ध निधि योजना से क्रियान्वित विकास योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा में पूर्व से संचालित योजनाओं के अबतक हुए कार्यों की जानकार ली. डीएमएफटी के वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत कुछ योजनाओं में अभी भी कार्य प्रगति पाये जाने पर उपायुक्त ने अप्रसन्नता जताई. उन्होंने लंबित योजनाओं को एक सप्ताह में अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने अन्यथा कार्य पूर्ण नहीं होने पर संवेदक को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया. पुरानी लंबित योजनाओं को लेकर कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता एनआरईपी को शो कॉज का निर्देश दिया गया. वहीं कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल आदित्यपुर तथा जमशेदपुर को शोकॉज करते हुए सैलरी निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने सभी तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं के शिलान्यास/उद्घाटन में सांसद, विधायकगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जरूर सूचित करें. ‘दिशा’ की बैठक में ली गई योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने को कहा. इस दौरान डीडीसी मनीष कुमार, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, डीपीआरओ रोहित कुमार, तकनीकी विभागों के कार्यपालक, सहायक अभियंता बैठक में शामिल हुए.

Share this News...