Jamshedpur,31 Aug : शहर के कई थाना अंतर्गत अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला गोविंदपुर के वांटेड अभियुक्त सूरज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी बिहार से झारखंड आने के दौरान कोडरमा से होने की सूचना है। हलांकि इसकी पुष्टि पुलिस प्रशासन की ओर से नहीं की जा रही है।
सूरज यादव की तलाश जमशेदपुर पुलिस को थी। सूरज यादव जमशेदपुर न्यायालय गेट संख्या तीन के पास 27 मार्च को नवीन कुमार पर फायरिंग, नीति बाग कॉलोनी सुधीर दुबे कांड ,Tinplate गेट firing तथा 5 जुलाई को गोविंदपुर शेषनगर निवासी अश्विनी बर्मा की हत्या में शामिल था। अश्विनी हत्याकांड के बाद वह फरारी काट रहा था। इस मुख्य सरगना सूरज यादव की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई थी जो बराबर उसे पर नजर रखी हुई थी। फ़रारी के दौरान सूचना आई कि वह बिहार होते हुए नेपाल भाग चुका है।उसने शहर में एक गैंग तैयार कर लिया था और सुधीर दुबे से अलग अपना सिक्का चलाना चाहता था. पिछले दिनों पुलिस ने उसके गैंग के कुछ लड़कों को पकड़ा और उनका इलाज किया जिससे लगता है सूरज का location भी हाथ लगा.
फिर विकेट गिराने की तैयारी की थी
अश्विनी हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से वह धमकी देता था। अपने पोस्ट में लिखा था की बहुत जल्द दूसरा विकेट भी गिराएगा। हमारे दुश्मन सचेत हो जाए। लोगों के बीच सुर्खियों बटोरने के लिए वह हमेशा कोशिश में लगा रहता था. पुलिस उसे ट्रैक कर रही थी.
फ़िलहाल पुलिस अपराधियों पर पूरी सख्ती बनाए हुई है.अमरनाथ की हत्या और उसके गैंग के अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद संभावना थी कि अपराधी डरें, लेकिन अभी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. मुख्यमंत्री और डी जी पी का स्पष्ट निर्देश है कि अपराधियों की कमर तोड़ दी जाए. देखना है अमरनाथ के बाद किसका विकेट आउट होता है.