लक्ष्मीनगर प्रेमनगर बुलाकर वरीय पुलिस अधीक्षक का अभिवादन
जमशेदपुर, 30 अगस्त (रिपोर्टर): लक्ष्मी नगर बर्मामाइंस जेम्को आदि इलाकों में पक्की सडक़ के दोनों किनारे ट्रांसपोर्टरों द्वारा बड़ी-बड़ी गाडिय़ों को खड़ा कर आवागमन बाधित करने और स्थानीय निवासियों को उससे होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने का वरिष्ठ नागरिक परिषद लक्ष्मी नगर, प्रेम नगर के अभिभावकों ने आज वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार को अपने यहां बुलाकर उनका अभिभावदन किया और और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वरीय आरक्षी अधीक्षक ने इस मौके पर पुलिस से हर संभव नागरिक सुविधाएं और सुरक्षा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया. उन्होंने नशाखोरी और मदक पदार्थों के व्यापार को बंद कराने में भी स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की. वरिष्ठ नागरिकों ने नशेडिय़ों और गंजेडिय़ों से निजाद दिलाने की मांग की। एसएसपी के साथ बर्मामाइंस और टेल्को के थानेदार भी थे जिन्हे एसएसपी ने ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने बुजुर्गों द्वारा मिले आत्मीय भाव पर उनका आभार जताया.
इसी क्रम में वहां बगल में कोशिश नामक संस्था द्वारा बच्चों के सेल्फ स्टडी के प्रयास की सराहना की और उनके सेल्फ स्टडी हॉलनुमा सेंटर का भी अवलोकन किया. एसएसपी ने छात्रों के साथ घंटा भर से अधिक समय बिताया और काफी उत्साहित किया. अपना अनुभव साझा किया और बताया कि ऐसी ही कोशिशों के जरिये उन्होंने भी अपनी पढ़ाई गांव में पूरी की है. एसएसपी ने कहा कि उन्हें यहां बहुत पहले आना चाहिए था. अब वे यहां नियमित रूप से आएंगे और छात्रों के साथ संवाद जारी रखेंगे. स्ट्डी सेंटर के लिए उन्होंने दो कंप्यूटर, दो प्रिंटर, वाई फाई सुविधा, स्मार्ट बोर्ड तथा आर ओ फिल्टर, शुद्ध पेयजल के लिए प्रदान करने की इच्छा जाहिर की और कहा कि शनिवार तक यह सुविधाएं प्रदान कर देंगे. एसएसपी के इस प्रयास से बच्चे उत्साहित हुए. लक्ष्मी नगर -प्रेम नगर में बुजुर्गों और युवाओं के बीच एसएसपी का आना दिन भर चर्चा का विषय बना रहा.
कोशिश संस्था की ओर से यहां पिछले करीब दो दशक से यह सेल्फ स्टडी केंद्र चलाया जा रहा है। यहां आस पास के बच्चों के लिये कई पुस्तकें मुहैया कराई जाती हैं और ग्रुप डिस्कसन आदि का आयोजन भी किया जाता है। यहां तैयारी करने वाले कई विद्यार्थी, एसएसई रेलवे, बैंकिंग आदि की परीक्षाओं में सफल होकर देश के अन्य हिस्सों में योगदान दे रहे हैं। एक खासियत यह भी है कि ऐसे लोग आज भी इस संस्था से जुड़े हुए हैं । जब कभी अवकाश में वे यहां आते हैं, यहा ंआकर विद्यार्थियों को यहां के विद्यार्थियों को जरुरी टिप्स मुहैया कराते रहते हैं। कई लोगों द्वारा यहां बच्चों के लिये पुस्तकें भी मुहैया कराई जाती है।