जमशेदपुर, 27 अगस्त (रिपोर्टर) : पूर्वी सिंहभूम जिले के अध्ययन यात्रा पर मसूरी से 14 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल 27 अगस्त से 2 सितंबर तक गांवों में रहकर केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को धरातल पर देखेंगे. शहर पहुंचने के बाद जिला सभागार में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान जिले के सभी विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे. उपायुक्त ने सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रशासन की भूमिका के साथ-साथ चुनौतियां, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, विकास, राजस्व संग्रहण, विधि व्यवस्था संधारण तथा प्रशासनिक कार्यों के अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबोधित किया. अध्ययन यात्रा दल में भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वन सेवा, रेलवे, राजस्व सेवा आदि के 4 महिला एवं 8 पुरूष शामिल हैं. वहीं 2 प्रशिक्षु अधिकारी भूटान के क्रमश: प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के हैं. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों की भी जानकारी दी गई, तथा किस विभाग का क्या कार्य है इसपर प्रकाश डाला गया. प्रशिक्षु अधिकारियों का दल घाटशिला के कालचिति पंचायत के ग्राम बुरूडीह एवं ग्राम दीघा में कल से 2 सितंबर तक कैम्प करेगी.