जमशेदपुर 21 अगस्त संवाददाता : जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड में जुगसलाई नगर परिषद कर्मचारी गोपाल मुखी पर पुरानी बस्ती रोड निवासी मोहम्मद अशफाक और उसके सहयोगियों ने जान मारने की नीयत से हमला किया गया । कार्रवाई की मांग को लेकर मुखी समाज के मुखिया हरिजन बस्ती पुरानी बस्ती रोड निवासी मदन मुखी के नेतृत्व प्रदर्शन किया गया थाना प्रभारी कुणाल कुमार कार्रवाई का भरोसा दिलाया उसके बाद मामला शांत हुआ दोनों पक्षों की ओर से थाना में लिखित शिकायत की गई है मामला आज सुबह 8:30 बजे का है घायल गोपाल मुखी ने बताया कि नागरिक परिषद जुगसलाई के सफाई कर्मचारी है आज सुबह में पुरानी बस्ती रोड में नाला की सफाई कर रहे थे इसी बीच एक साथ निकल कर मोहम्मद अशफाक के घर घुस गया परिवार के लोग जुट गए और सांप को मारने लगे इस बात का सफाई कर्मी ने विरोध किया कहा कि आज नागपंचमी है सांप को ना मारे सांप कहीं ले जाकर फेंक देगा परंतु सफाई करने की एक ना सुनी गई परिवार के लोगों ने सांप को जान से मार दिया जिस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और परिवार के लोगों लाठी डंडा लोहे के रड से गोपाल मुख पर जानलेवा हमला किया गया वह जख्मी हो गया इसके विरोध दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई मारपीट में गोपाल और अशफाक भी जख्मी हो गया दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में किया गया है दोनों समुदाय के लोग थाना में जुट गए और एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग करने लगे। हमले में विश्वनाथ मुखी भी जख्मी हुआ है।