Jharia में सद्भाव बिगाड़ने वाली वारदातें, लाठीचार्ज, फ्लैग मार्च

Dhanbad,17 Aug: झरिया थाना में गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान दो पक्ष आपस में ही भिड़ गए। थाना के बाहर जमा हुई भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहले हंगामा किया फिर एक पक्ष द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। माहौल संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. क्षेत्र में फ्लैगमार्च भी निकाला गया.
बताया जाता है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन झरिया में तिंरगा यात्रा निकाली गयी थी। इसी दौरान मस्जिद के समीप दो पक्षों के बीच गाली गलौज हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद माहौल शांत करने के उद्देश्य से झरिया थाना में बोकारो डीआईजी, प्रभारी एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम पीके तिवारी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित थी जब थाना के बाहर दो पक्षो के लोग  नारेबाजी करने लगे। एक पक्ष के लोगों द्वारा थाना मोड़ के समीप पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई जिससे भगदड़ मच गई। स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गयी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर माहौल को शान्त कराया और
विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी निकाला।
धनबाद के प्रभारी एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था जिससे माहौल बिगड़ सकता था। माहौल शांत कराने के लिए आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। पत्थरबाजी करने वालों को चिन्हित कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Share this News...