कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में झंडा फहराने को लेकर विवाद, जानें क्या है मामला

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरिया की वार्डेन प्रायः अपने कारनामें के कारण चर्चा रहा करतीं हैं । गत दिनों इस विधालय के छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार के अलावे पिटाई का मामला सामने आया था।। अब इस विधालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष हीरामणि मुर्मू को झंडा फहराने का मौका नहीं मिलने पर आपत्ति जताई है एवं इसकी जानकारी प्रखंड प्रमुख गंगा मनी हांसदा को दी है । इधर प्रमुख गंगा मनी हांसदा ने इसकी पुष्टि की है । प्रमुख गंगा मनी हांसदा ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरिया की एस एम सी अध्यक्ष हीरामणि मुर्मू ने झंडा फहराने का मौका नहीं मिलने की शिकायत की है । मामले की संज्ञान बी डी ओ साधु चरण देवगम को भी दे दिया गया है ।

Share this News...