सुबह 8 बजे शुरु होगी मतगणना
जमशेदपुर, 21 दिसम्बर (रिपोर्टर) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि 23 दिसम्बर को होनेवाली विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरु होगी. इसमें सुबह 7.59 बजे तक मिलनेवाले पोस्टल बैलेट को गिनती में शामिल किया जाएगा. सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट की ही गिनती की जाएगी. इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम खोले जाएंगे तथा मतों की गिनती राउंडवार शुरु होगा. वे आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न कराने हेतु सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. मतगणना सहायक, मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर एवं मतगणना पर्यवेक्षक को तीन चरणों में जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रतिनियुक्त कर्मियों का 23 दिसंबर को प्रात: 5 बजे फाइनल रेंडमाइजेशन के पश्चात उनका टेबल निर्धारित किया जाएगा. को-ऑपरेटिव कॉलेज में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना के पश्चात सभी विधानसभा क्षेत्र के 5 वीवीपैट रैंडमली सेलेक्ट किए जाएंगे जिनसे मत का मिलान किया जाएगा. आवश्यकता होने पर वीवीपैट की गिनती की जा सकती है, जो राउंड में जोड़ा जाएगा. पत्रकार सम्मेलन में निर्वाची पदाधिकारियों में बहरागोड़ा की ज्योत्सना सिंह, घाटशिला के अमर कुमार, पोटका के नंदकिशोर लाल, जुगसलाई के नवीन कुमार, जमशेदपुर पूर्वी के चंदन कुमार तथा जमशेदपुर पश्चिमी के सौरव कुमार सिन्हा सहित जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार मौजूद थे.
बहरागोड़ा का सबसे पहले व पश्चिम का परिणाम सबसे बाद
उपायुक्त ने बताया कि सभी 1885 बूथों की अलग-अलग कमरों में गिनती होगी. इसके लिये राउंडवार टेबल लगाया जाएगा. सभी विधानसभा के लिये टेबल व राउंड की संख्या अलग-अलग है. इसमें सबसे पहले बहरागोड़ा का परिणाम आने की उम्मीद है. यहां 264 बूथों की गिनती 19 राउंड में समाप्त हो जाएगी. वहीं जमशेदपुर पश्चिम के 330 बूथों के लिये 21 राउंड की गिनती होगी. इसलिये संभवत: यहां का परिणाम सबसे बाद में आये.
विधानसभा बूथ टेबल राउंड
बहरागोड़ा 264 14 19
घाटशिला 291 15 20
पोटका 326 16 21
जुगसलाई 381 20 20
जमशेदपुर पूर्वी 293 15 20
जमशेदपुर पश्चिम 330 16 21