Baharagora( Jamshedpur),11 Aug: महामहिम राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन Baharagora स्थित तारा चंद सारंगी DAV Public school के वार्षिक समारोह में शामिल हुए. उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस विद्यालय के संचालन पर खुशी जाहिर की और गरीब परिवार के मेधावी बच्चों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी .उन्होंने नयी शिक्षा नीति की समयोचित बताया. उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया का उपयोग करने, लेकिन दुरुपयोग से बचने की सलाह दी. इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ दिनेश सारंगी, उनकी धर्मपत्नी डॉ विनी सारंगी, पुत्र और पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, DAV ,Bistupur की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह, SSP प्रभात कुमार मंच पर उनके साथ थे. यह विद्यालय डॉ सारंगी परिवार द्वारा बहुत पहले स्थापित किया गया जो आज सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है.