जमशेदपुर, 9 अगस्त : गणीनाथ सेवा संस्थान गोलमुरी के 50 वर्ष पूरे होने पर दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन 8 एवं 9 सितंबर को गोलमुरी सभागार में किया जाएगा। समारोह से पूर्व 3 सितंबर को बच्चों एवं महिलाओं के लिए कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्वीज, चित्रांकन, मेंहदी रचाओ एवं म्यूजिकल प्रतियोगिता शामिल है। यह जानकारी संस्थान के मुख्य संरक्षक सूरज प्रसाद ने बुधवार को संस्थान परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप-ए में कक्षा 7 से 10 एवं ग्रुप-बी में कक्षा 11 से उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। जबकि चित्रांकन प्रतियोगिता के ग्रुप-ए में कक्षा 1 से 4 एवं ग्रुप-बी में कक्षा 5 से 8 तथा ग्रुप-सी में कक्षा 9 से उपर के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है।
आठ सितंबर को निकलेगी शोभा यात्रा
बताया कि दो दिवसीय समारोह के पहले दिन 08 सितंबर की सुबह 7.30 बजे साकची आमबागान मैदान से बाबा गणिनाथ मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पांच सौ से अधिक समाज के श्रद्धालु शामिल होंगे। इसमें पुरूष पीला कुर्ता व सफेद पजामा व महिलाएं पीली साड़ी में शामिल होंगे। शाम को सात बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें भजन गायक राकेश कुमार भजनों की प्रस्तुति देंगे। अंतिम दिन 9 सितंबर की सुबह 6.30 बजे संत शिरोमणि बाबा गणीनाथ का पूजन आरम्भ होगा। सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन, सुबह 10 बजे सम्मान समारोह होगा। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। शाम 7 बजे महाआरती की जाएगी। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता एवं सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज मधेशिया मौजूद रहेंगे। प्रेसवार्ता में मुख्य रुप से संस्थान के अध्यक्ष सुंदर गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष जयहिंद गुप्ता, महासचिव संजय प्रसाद, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, संगठन प्रभारी विनय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता शैलेश गुप्ता, राज गुप्ता, सुजीत कुमार, राज कुमार प्रसाद, राजेश प्रसाद, रितेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।