महगामा अस्पताल कंसलटेंट का मामला सरयू राय ने उठाया

रांची 8 अगस्त :
विधायक सरयू राय ने चमकता आईना में गत 4 अगस्त को प्रकाशित महगामा 300 बेड वाले अस्पताल के कंसलटेंट को बदलने का खेल शीर्षक समाचार पर संज्ञान लेते हुए कल विधान सभा में इसपर सवाल उठाया। आसन ने इस मामले में सरकार से जवाब देने को कहा है। विदित हो कि गोड्डा में इसीएल के सीएसआर फंड से प्रस्तावित 300 शैया वाले अस्पताल के निर्माण के लिेय कंसलटेंसी का काम छाया आर्किटेक्ट को दिया गया।उसने जब सब काम पूरे कर लिये तो ऐन वक्त पर चुुप्पे चोरी दिल्ली के एक मास एंड वायड डिजाईन कंसलटेंट को बिना प्रक्रिया के सौंप दिया गया। छाया कंसलटेंट झारखंड की ही कंपनी है और उसने काफी मनोयोग से पूरा डिजाइन और डीपीआर तैयार किया जिसे विभाग ने स्वीकृत भी किया। कई प्रेजेंटेशनों में उसके काम की सराहना भी हुई। अंत समय में बिना कोई कारण बताये उससे काम छीन लेना किसी के गले नहीं उतरा। छाया ने सात वर्षों तक इस अस्पताल के लिये आवश्यक सारी जमीनी प्रक्रिया पूरी की। छाया कंसलटेंसी का आरोप है कि झारखंड राज्य विल्डिंग कंस्ट्रक्शन लि. के इडी संजय कुमार सिंह ने दिल्ली के कंसलटेंट से मिली भगत कर बिना किसी नोटिस के उससे काम छीन लिया।
इस मामले को लेकर छाया कंसलटेंट हाई कोर्ट भी गया है।

Share this News...