झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में ईडी ने समन भेजा है. बताया जा रहा है कि भेजे गए समन में सीएम हेमंत सोरेन से रांची के जोनल कार्यालय में 14 अगस्त को पूछताछ की जाएगी. ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को कांड संख्य़ा 25/23 में समन भेजा है. बता दें कि इससे पहले ईडी अवैध खनन ममाले में भी सीएम हेमंत सोरेन से पिछले साल 18 नवंबर 2022 को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें: जमीन घोटाले के ओरोपी आइएएस छवि रंजन की जमानत याचिका खारिज
बता दें कि पिछले कई महीनों से रांची में सेना की जमीन समेत अन्य जमीनों की अवैध खरीद-बिक्री मामले में हुई मनीलॉड्रिग की जांच कर रही ईडी ने जांच के दौरान हैरान करने वाला तथ्य पाया है. ईडी को इस बात के कई साक्ष्य मिले कि जमीन घोटाले से लाभान्वित होने वाले कई लोगों ने अपने प्रभाव का मनमर्जी तरीके से इस्तेमाल कर लाभ हासिल किया. बता दें कि अब तक इस जमीन घोटाले मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन, न्यूक्लियस के मालिक विष्णु अग्रवाल, कारोबारी अमित अग्रवाल समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
निलंबित आइएएस छवि रंजन की जमानत याचिका खारिज
बरियातू रोड स्थित सेना की कब्जेवाली 4.55 एकड़ जमीन समेत अन्य भू-खंडों की अवैध खरीद-बिक्री मामले में जेल में बंद निलंबित आइएएस अधिकारी छवि रंजन की नियमित जमानत याचिका पर मंगलवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने छवि रंजन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. 5 अगस्त को कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई होने के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. उसे दौरान प्रार्थी के वकील ने कहा था कि छवि रंजन मामले में निर्दोष है. उन पर मनी लाउंड्रिंग का केस नहीं बनता है, इसलिए उन्हें जमानत दी जाये. इसका विरोध ईडी के वकील शिव कुमार काका ने किया था. उनकी ओर से कहा गया था कि छवि रंजन फर्जीवाड़ा कर भूमि खरीद-बिक्री मामले के मुख्य सूत्रधार हैं.