डी सी के बहरागोड़ा और घाटशिला दौरा से अधिकारियों में खलबली , 6 चिकित्सकों को शो कॉज,थाना का भी निरीक्षण

Jamshedpur,7 July: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने प्रखंड क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बहारागोड़ा में सामुदायिक अस्पताल, प्रखंड कार्यालय बहरागोड़ा व थाना तथा घाटशिला में अनुमंडल अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर, कुपोषण उपचार केन्द्र का औचक निरीक्षण किया और बिना अनुमति के गैर हाजिर 6 चिकित्सको को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. बहरागोड़ा में सामुदायिक अस्पताल में सभी वार्ड में घूम-घूम कर मरीजों एवं तीमारदारों से उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली, चिकित्सक नियमित जांच के लिए आते हैं या नहीं यह भी पूछा । दवा का स्टॉक, प्रतिनियुक्त मानव बल(चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ), एंबुलेंस, स्टाफ क्वार्टर के रखरखाव की भी जानकारी ली। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. ऋतुराज से उन्होने अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी ली तो क्वार्टर में होने की बात बताई गई, उपायुक्त ने क्वार्टर पहुंचकर देखा तो ताला बंद पाया । बिना अनुमति के ड्यूटी से गायब पाये जाने पर डॉ उत्पल मुर्मू, डॉ गोपीनाथ महली, डॉ नेहा कुमारी, डॉ संगीता केरकेट्टा, डॉ सुपर्णा नायक, डॉ अर्चना सिन्हा को शो कॉज का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।
उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया व नवनिर्मित बीडीओ एवं सीओ आवास के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा । निर्माण कार्य अधूरा रहने पर विशेष कार्य प्रमंडल के अभियंता से कारण पृच्छा की गई। मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं पाये जाने पर अप्रसन्नता जताई । प्रखंड मुख्यालय परिसर के खाली स्थानों पर पौधारपोण का निदेश दिया ।

उपायुक्त द्वारा बहरागोड़ा थाना में हाजत तथा थाना परिसर का निरीक्षण किया गया । डकैती, रंगदारी, मर्डर, एससी एसटी एक्ट से जुड़े मामले या अन्य मामलों की जानकारी ली । उन्होने एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी से थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था की समीक्षा की तथा विधि व्यवस्था के संधारण के प्रति सतर्क किया.

उपायुक्त श्री भजन्त्री ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल का भी निरीक्षण किया । ट्रॉमा सेंटर को क्रियाशील बनाने के लिए जरूरी निदेश दिए. मरीजों से बात भी की और चिकित्सीय सुविधाओं का जायजा लिया. अस्पताल परिसर में ही संचालित कुपोषण उपचार केन्द्र का भी निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में मौके पर डीसीएलआर-सह- नजारत उपसमाहर्ता रविन्द्र गागराई, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, जिला योजना पदाधिकारी-सह- गोपनीय प्रभारी अरूण द्विवेदी, बीडीओ बहरागोड़ा राजेश कुमार साहू, सीओ जीतराय मुर्मू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सीओ घाटशिला राजीव कुमार, बीडीओ कुमार एस अभिनव, डीएसई सुश्री निशु कुमारी ,आदि साथ रहे.

बहरागोड़ा में प्रस्तावित महामहिम का कार्यक्रम: उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

महामहिम राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन का बहरागोड़ा स्थित टी.पी.एस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा स्थल निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की गयी।

Share this News...