जमशेदपुर, 6 अगस्त (रिपोर्टर) : प्रथम भूमिहार महिला समाज का सावन मिलन समारोह आज एक स्थानीय होटल में आयोजित हुआ, जिसमें झारखंड और बिहार की करीब 300 महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. गणेश वंदना, सोलो डांस, कार्यकारिणी समूह डांस, सावन क्विन, मेंहंदी प्रतियोगिता, क्विज, फनी गेम्स आयोजित किये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्य करुणा सिंह, सुधा कुमारी, सुरभि सिंह, वीणा सिंह, अर्चना सिंह, सीमा राय का अहम योगदान रहा.
कार्यक्रम के आरंभ में सभी को होली कुमकुम लगाकर उनका स्वागत किया गया. दीप प्रज्वलन व केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसमें पटना से आईं हुई उषा सिंह, रीता सिंह के अलावा स्थानीय इकाई से उर्मिला सिंह, मंजू ठाकुर, विमला सिंह, रंजू सिंह, जयश्री को कार्यकारिणी के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया. पूरे कार्यक्रम की एंकरिंग चिंटू शर्मा ने की. सभी सदस्यों को रिटर्न गिफ्ट प्रदान किया गया.