अब लोग सीधे डीसी तक पहुंचा पाएंगे अपनी बात, ‘टॉक टू डीसी’ का ट्रायल रन 16 से

, प्रज्ञा केन्द्र संचालकों के साथ बैठक
जमशेदपुर, 5 अगस्त (रिपोर्टर) : आम जनता की समस्याओं का त्वरित रूप से समाधान करने के लिए जिला प्रशासन ‘टॉक टू डीसी’ कार्यक्रम शुरू करेगा. इससे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के लोग प्रखंड तथा जिला मुख्यालय आए बिना अपनी समस्याओं को सीधा उपायुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के समक्ष ऑनलाइन रख सकेंगे. इसके सफल संचालन की रूपरेखा एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सभी वीएलई के साथ उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक की. उन्होंने बताया कि 16 से 21 अगस्त तक उक्त कार्यक्रम का ट्रायल रन चलेगा, जिसके बाद विधिवत शुभारंभ होगा. बताया कि जिला स्तर पर इसके लिए नोडल पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग के पदाधिकारी को बनाया गया है. पुलिस विभाग से भी नोडल पदाधिकरी रहेंगे. जिला स्तर पर संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ-साथ डाटा/कंप्यूटर ऑपरेटर भी इसमें उपस्थित रहेंगे वहीं प्रखंडों से बीडीओ, सीओ एवं अन्य सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे. बैठक में वीएलई को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया, ताकि राजस्व एवं संबंधित प्रमाण पत्र निर्गत करने में समस्या न हो

Share this News...