अभय सिंह की जमानत अर्जी : case diary की मांग, दिलीप और निर्भय सिंह को एक सप्ताह का no coersive

Jamshedpur,4 July : अभय सिंह की जमानत अर्जी पर आज जिला न्यायालय ने पुलिस को मुकदमे में केस डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. अगली सुनवाई अगले सप्ताह आज के ही दिन शुक्रवार को करने की तिथि तय की. इसी मामले में उनके अग्रज दिलीप सिंह और अनुज निर्भय सिंह के अग्रिम जमानत के आवेदन पर भी केस डायरी जमा करने का पुलिस को निर्देश देते हुए फ़िलहाल उस तिथि तक किसी भी प्रकार की पीडक कार्रवाई पर पुलिस को रोक लगाई.
बताया जाता है कि मोहम्मद सागीर नामक एक बिल्डर ने मानगो थाना में उक्त तीनों व्यक्तियों पर काशीडीह में अपार्टमेंट निर्माण में रंगदारी और मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में निर्भय सिंह ने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत करते हुए अपना पक्ष रखा था और इसमें किसी भी प्रकार की रंगदारी से इंकार करते हुए इसे लेनदेन का मामला बताया था,हलांकि पुलिस की कार्रवाई पर सामाजिक और राजनीतिक बचाव के लिए ” जस जस दवा की मर्ज बढता गया ” वाली कहावत चरितार्थ हुई.
अभय सिंह कदमा में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने वाले मामले में गत अप्रैल महीने में गिरफ्तार किए गए थे. तब से घाघिडीह जेल में न्यायिक हिरासत में हैं. इस मामले में उनको उच्च न्यायालय से जमानत स्वीकृत है. बिल्डर वाले आरोपित रंगदारी मुकदमे में वह न्यायिक हिरासत में हैं.

Share this News...