एचसीजी अस्पताल का कैंसर जागरुकता कार्यक्रम, थर्ड जेंडर समुदाय को दी जानकारी

जमशेदपुर, 29 जुलाई (रिपोर्टर) : एचसीजी अस्पताल, रांची की ओर से कल शाम रामदास भट्टा सामुदायिक केन्द्र में थर्ड जेंडर समुदायों के लिये कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एचजीसी के सीनियर कंसलटेंट डा. सतीश कुमार शर्मा, डा. विनीता कुमारी, डा. प्रेरणा चौधरी (पैथोलॉजी कंसलटेंट) ने कैंसर से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. झारखंड में किन परिस्थितियों में कैंसर की बीमारियां फैलती है, इस बारे में भी बताया गया. डा. ने बताया कि तीन पद्धति से कैंसर को ठीक किया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि किन-किन कारणों से झारखंड में कैंसर की स्थिति भयावह होती जा रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ किस तरह से उठाया जा सकता है, इस बारे में भी बताया गया. कार्यक्रम में अस्पताल के मार्केटिंग विभाग की ओर से विकास कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी मनोरंजन राय भी मौजूद थे.

Share this News...