मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, तिथि की घोषणा बाद में

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज मंजूर कर लिया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया ।लोकसभा अध्यक्ष ने कहा है कि तिथि और समय की घोषणा बाद में की जाएगी ।मणिपुर मामले को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर इस बात का दबाव डाला जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर मामले में सदन में बयान दे। सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर बयान देंगे क्योंकि यह राज्य का मामला है और ऐसे मामले में गृहमंत्री का बयान देते हैं ।
विपक्ष ने प्रधानमंत्री को सदन में लाने के उद्देश्य से अविश्वास प्रस्ताव लाया है लोकसभा में सत्ता पक्ष को किसी बात का खतरा नहीं है बावजूद इसके विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के पीछे मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री को सदन में लाना उद्देश्य माना जा रहा है संसदीय इतिहास 25 बार केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 3 बार ही अविश्वास प्रस्ताव पारित हो पाया है और जिसके बाद सरकार गिरी।

Share this News...