पूर्व BJP MLA संजीव सिंह ने धनबाद न्यायालय में आवेदन देकर मांगी इच्छामृत्यु

धनबाद 25 JULYधनबाद जेल में बंद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह ने धनबाद न्यायालय में आवेदन देकर इच्छामृत्यु की मांग की है। नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में रहकर न्यायालय परिक्रिया का सामना कर रहे पूर्व विधायक ने मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश 16 की अदालत में इच्छामृत्यु का आवेदन दायर किया है। इसकी जानकारी उनके अधिवक्ता मो.जावेद ने मीडिया को दी। पूर्व विधायक संजीव सिंह फिलहाल धनबाद के स्वर्गीय निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में इलाजरत है।

पूर्व विधायक द्वारा कोर्ट में दायर किए गए अपने हलफनामे में इच्छामृत्यु के साथ मौत के बाद अपनी अंगों को भी जन सेवा में दान कर देने की इच्छा व्यक्त किया है।

ज्ञात हो पूर्व विधायक संजीव सिंह 10 जुलाई को धनबाद जेल में कुर्सी से गिर पड़े थे। जिसमें उन्हें गहरी चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए 11 जुलाई को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार न आता देख डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती करने का सलाह दिया है। लेकिन पूर्व विधायक अपने इलाज के लिए रांची रिम्स नही जाना चाहते। दरअसल उन्हें और उनके परिजनों को यह अंदेशा है कि वहाँ पूर्व विधायक को जान का खतरा हो सकता है।

यही वजह है कि पूर्व विधायक अपने इलाज के लिए रांची रिम्स नही जाना चाहते। उनका और उनके परिजनों का कहना है कि या तो न्यायालय बाहर के किसी हायर सेंटर में उन्हें खुद के खर्चे पर इलाज कराने की अनुमति दे अथवा ऊनके द्वारा दायर इच्छामृत्यु का आवेदन स्वीकार कर ले।

संजीव सिंह की पत्नी सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह धनबाद स्थिति एसएनएमएमसीएच और रांची रिम्स में सुविधाओं की कमी का हवाला देते हुए सरकारी अस्पताल में पूर्व विधायक का इलाज कराने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि संजीव सिंह के सिर में गहरी चोट आई है। उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि चोट की वजह से उनके सिर में खून जम गया है। इसके साथ ही उन्हें कई गंभीर बीमारियों ने भी जकड़ रखा है। यदि उन्हें बेहतर इलाज के लिए जल्द ही किसी बेहतर अत्याधुनिक अस्पताल में भर्ती नही कराया गया तो उनके साथ कुछ भी हो सकता है।
उच्च न्यायालय ने चांडिल प्रमुख का चुनाव स्थगित करने का दिया आदेश

Share this News...