जमशेदपुर : गंगा मेमोरियल हास्पिटल के सर्जन डा. नागेंद्र सिंह ने चार सबर मरीजों की मुफ्त सर्जरी कर उनकी जान बचाई है। दरअसल, डा. नागेंद्र सिंह डुमरिया प्रखंड के रंगामटिया गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने पहुंचे थे। इस शिविर में जांच कराने के लिए रंगामाटिया, केंदुआ, लखाईडीह, दंपाबेड़ा व अतनाबेड़ा के कुल 226 सबर पहुंचे थे। इसमें 27 ऐसे मरीज मिले जो कई गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। इस दौरान किसी के पेट में पत्थर था तो किसी के गर्दन में ट्यूमर था। एक बच्चे के सिर अपेक्षा से काफी बड़ा हो गया था। वहीं, एक महिला के गर्दन में बीते 13 साल से ट्यूमर था, जिससे वह दर्द से परेशान रहती थी। दर्द की वजह से भोजन करना भी बंद कर दिया था। इन सभी मरीजों का डा. नागेंद्र सिंह ने निश्शुल्क इलाज किया है। बुधवार को सभी मरीजों को एंबुलेंस से वापस भेजा जाएगा। डा. नागेंद्र सिंह ने सबर जनजाति की स्थिति को देखते हुए पूरे गांव को गोद लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उन पांचों गांवों के किसी भी सबर व्यक्ति की तबीयत खराब होगी तो वह बिल्कुल निश्शुल्क इलाज करेंगे। पहले चरण में चार मरीजों का इलाज उन्होंने किया है। इसमें दो वर्षीय आकाश सबर का सिर अपेक्षा से काफी बड़ा हो गया था। इसे हाइड्रोसिफेलस बीमारी कहा जाता है। न्यूरो सर्जन की देखरेख में इसका इलाज शुरू हो गया है। दवा का कोर्स पूरा होते ही उसका सर्जरी किया जाएगा। वहीं, 45 वर्षीय सुरजमनी सबर की गर्दन पर 13 साल से ट्यूमर था। उसका ट्यूमर सर्जरी कर हटाया गया। 22 वर्षीय रहनी सबर के आंत व किडनी में छोटा-छोटा पथर था। अब वह स्वस्थ हो चुकी है। इसी तरह, 57 वर्षीय सोनिया सबर के ओवरी में पांच किलो का पत्थर था, जिसे सर्जरी कर बाहर निकाला गया।