दुमका, विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला महोत्सव 2023 के पहले दिन मंगलवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।2.35 बजे सुबह मंदिर पट खोल दिया गया।सरकारी पूजा के बाद 3.10 बजे से देवतुल्य श्रद्धालुओं ने जलार्पण शुरू किया।
उपायुक्त रविशंकर शुक्ल द्वारा सुबह से ही पूरे मेला क्षेत्र के विधि व्यवस्था पर नजर रखी जा रही थी।साथ ही उनके द्वारा समय समय पर आवश्यक निदेश भी दिए जा रहे थे।
मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा। सावन में भोलेनाथ का श्रृंगार दर्शन भी अद्भूत होता है।मंदिर प्रांगण में प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया।कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी।
श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जगह जगह पर मेडिकल कैम्प बनाये गए हैं।इन कैम्प पर जरूरी दवाइयों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
श्रद्धालुओं के आवासन हेतु टेंट सिटी बनायी गयी है।जहाँ श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निःशुल्क की गयी है।टेंट सिटी को हवादार बनाया गया है।शौचालय और स्नान करने की भी सुविधा टेंट सिटी में उपलब्ध है। गौरतलब है कि श्रावणी मेला की तैयारी में महीनों से प्रशासन लगी रहती है खुद उपायुक्त रविशंकर शुक्ल विधि व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव-2023 के पहले दिन 31083 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण किया।शीघ्र दर्शनम से 936 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया है।
शीघ्र दर्शनम से 2,80,800 रुपये,गोलक से 1,15,660 रुपये प्राप्त हुए।चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 1 पीस बिक्री हुआ तथा गोलक से 1 किलो 950 ग्राम चांदी प्राप्त हुआ