जमशेदपुर 2 जुलाई
विधान सभा चुनाव में अभी करीब डेढ साल का समय है लेकिन जमशेदपुर पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी में खास तौर पर दावेदारों की बड़ी फौज तैयार दिख रही है। कई दावेदार पिछले कुछ अरसा से काफी सक्रिय दिख रहे हैं। शहर के अलग अलग क्षेत्रों में होर्डिंग, बैनर के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी वे अपनी सक्रियता का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें ताजा नाम जुड़ा है अवकाश प्राप्त डीआईजी राजीव रंजन सिंह और अवकाश प्रात्प कोल्हान कमिश्नर विजय कुमार सिंह। कई अन्य दावेदार भी मैदान में हैं लेकिन ये दोनो सरकारी सेवा में अपना कैरियर पूरा कर अब राजनीति के क्षेत्र में तैयार दिखते हैं इसलिये सबकी नजर इनपर ही है। हाल ही राजीव रंजन सिंह ने भाजपा की सद्सयता ग्रहण की और उसके बाद अपने फेसबुक पोस्ट पर राजीव रंजन सिंह ने गत 27 जून को लिखा कि मैं सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी हूूं, सेवानिवृति के बाद अपने जीवन की दूसरी पारी में झारखंड के विकास और उनत्ति के लिये समर्पित करता हूं। इसपर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कई लोगों ने इसका स्वागत किया तो कई ऐसे भी हैं जिन्होंने श्री सिंह को ट्रोल करना शुरु कर दिया। कई यूजर ने राजीव रंजन सिंह को जमशदेपुर पश्चिम के भावी विधायक के दौर पर भी संबोधित किया ।
दूसरी ओर अनिल कुमार नामक एक यूजर ने लिखा ,आपकी पहली पारी पूरी तरह अनफेयर थी। आपके कार्यकाल के दौरान मैं भी इसका शिकार रहा। सिटी डीएसपी के दौर पर आपने अपने घर के रिनोवेशन का काम करवाया लेकिन भुगतान नहीं किया।
प्रेम प्रकाश दुबे ने लिखा है, विकास और उनत्ति तो आप पहली बारी में ही कर सकते थे। जब आप आईपीएस अधिकारी थे। लेकिन जब आपने खुद का विकास किया। आज भी आप खुद के विकास के बारे में सोच रहे हैं। आप कहीं विधायक बनकर तो विकाश का नहीं सोच रहे।
भाजपा के वरीय नेता शैेलेंद्र कुमार सिंह ने लिखा है कि बधाई हो झारखंड की चिंता करने के लिये। भारतीय जनता पार्टी में आपका स्वागत है। परंतु आग्रह है कि जिन्होंने पार्टी के लिये पूरा जीवन दिया,. उनके लिये पैरवी जरुर कीजियेगा। जिन्होंने करोड़ों का पार्टी के लिये गाड़ी में डीजल खर्च किया, पूरा जीवन दे दिया पार्टी के लिये उनकी पैरवी भी कीजिएगा। चुनाव में टिकट के लिये जनता आपका स्वागत करेगी फिर आपको बहुत बहुत बधाई झारखंड के विकास के लिये और भाजपा को सेवा देने के लिये।
दिलीप पोद्दार नामक एक यूजर ने शैलेंद्र सिंह के पोस्ट पर कमेंट किया है कि पार्र्टी के लिये जो पुलिस का लाठी खाया आज वही पुलिस टिकटके लिये लाइन में खड़ा हो जाएगा तो एक्चुअल कार्यकर्ता कहां जाएगा।