ईडी ने पूर्व MLA अरविंद सिंह के मिक्सर कंपनी स्थित खाली भूखंड को किया सील,नवनिर्माण बिल्डर का आया पक्ष

आदित्यपुर। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग अंतर्गत केंदू गाछ के पास स्थित मिक्सर प्लांट में मंगलवार को दस्तक दी है। यहां पूर्व विधायक के इस प्लांट स्थित खाली भूखंड को सील करने की कार्रवाई कर रही है। ईडी रांची जोन रांची उपनिदेशक कार्यालय से 2 सदस्य ईडी की टीम यहां दस्तक दी है, । प्रारंभिक पूछताछ में ईडी के अधिकारियों ने बताया कि कुल 0.19 एकड़ जमीन को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि गत वर्ष सितंबर माह में पीएमएलए कोर्ट रांची के द्वारा पूर्व विधायक के कंपनी नवनिर्माण बिल्डर एंड डेवलपर लिमिटेड के ऊपर मनी लांड्रिंग का मामला था। जिसके आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है।
इस मुद्दे पर नवनिर्माण बिल्डर का पक्ष आया है जिसमे कहा गया है कि अरविन्द सिंह न कंपनी के डायरेक्टर थे और न अभी हैं. नवनिर्माण बिल्डर पर 2009 से चल रहे मामले में इडी की ओर से मंगलवार को गम्हरिया केंदु गाछ की .19 एकड़ जमीन पर जब्ती का बोर्ड लगाया गया है. यह बोर्ड इडी कोर्ट के आदेश पर पर दो सदस्यीय टीम की ओर से लगाया गया है. यह केस सीबीआइ की ओर से किया गया था. इस मामले में अभी तक चार्जफ्रेम भी नहीं हुआ था और स्व. धर्मवीर भदोरिया के निधन के बाद केस समाप्त हो गया है. इडी की कोर्ट ने बिना ट्रायल के जमीन की जब्ती का आदेश दिया है, जबकि एक साल पहले पांच सदस्यीय खंडपीठ ने स्पष्ट कहा था कि मामले के बगैर ट्रायल और चार्जफ्रेमिंग के सीज करना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. मामले में दो माह पूर्व ही सुप्रीम कोर्ट में कंपनी की ओर से याचिका दायर की गयी है. अभी मामला कोर्ट में ही विचाराधीन है

Share this News...