अनियंत्रित तेज रफ्तार टैंकर यात्री विश्रामागार में जा टकराई, विश्रामागार ध्वस्त, चार दबे,3 की मौत,

बहड़ागोड़ा, 25 जून (संवाददाता)- पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड अन्तर्गत बड़शोल थाना क्षेत्र के एनएच-49 पर स्थित खंडामौदा चौक के पास यात्री सेट को एक अनियंत्रित टैंकर संख्या डब्ल्यू बी -29 ए 8919 ने टक्कर मार दी। जिससे यात्री विश्रामागार ध्वस्त हो गया। बस में सफर करने के लिए इंतजार कर रहे चार लोग दब गये। इसमें दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही गयी, जबकि मालवा में दबे अन्य एक अन्य की मौत इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गई। एक अन्य गंभीर रुप से घायल है । घायलों को बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के बारीपदा रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह खंडामौदा चौक के पास स्थित बस पड़ाव( यात्री विश्रामागार) में बस से सफर करने के लिए चार लोगों ने बसों की इंतज़ार कर रहे हैं थे कि सुबह लगभग सात बजे कोलकाता की ओर से जमशेदपुर जा रही एक आलकातरा लादे टैंकर अनियंत्रित होकर यात्री विश्रामागार में जा टक्कराई, जिससे चार लोग दब गये थें। घटना की सूचना पाकर पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचे और क्रेन के माध्यम से मालवा को हटाया गया तो चार लोग दबे पड़े थें। इसमें एक बृद्धा एवं एक व्यक्ति का मौत हो गयी थी। दो अन्य गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे। प्रशासन ने दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के बारीपदा रेफर कर दिया गया है। इधर, मृतक के रूप में फुलबेड़िया गांव की बृद्धा बाले मुड़ा (55) एवं खामार गांव के तपन कुमार त्रिपाठी (47) पह्चान की गयी है। महाकुड़िया गांव निवासी कार्तिक मुंडा (24) की मौत रास्ते में हो गई। शालझाटिया गांव के भीम खामार (27) घायल है।
इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच-49 को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने खंडामौदा चौक पर फ्लाईओवर और मुआवजा की मांग कर रहे हैं। घटना स्थल पर बहरागोड़ा एवं बड़शोल पुलिस मौजूद है। प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों रोड जाम हटाने के लिए समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहा है। शाम छह बजे जाम हटाया गया ।

Share this News...