*********दुमका, झारखंड सरकार की पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा है कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासी ही नहीं बल्कि महिला और युवा, दलित विरोधी है। डॉ लोइस सोमवार को कचहरी परिसर के समीप एक निजी होटल में केन्द्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के मौके पर पत्रकारों को संबोधित कर रही थी। डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की जनता से वादे किए उनमें से एक भी पूरा नहीं किया उन्होंने जनता को ठगा है। डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि उनके कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज , केंद्रीय विद्यालय, झारखंड का सबसे बड़ा पुल जो कि कुमड़ाबाद मकरमपुर पुल
कन्वेंशन सेंटर ,तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र ,सिद्धू कान्हू इंडोर स्टेडियम का जीर्णोद्धार ईवीएम जनरेटर की व्यवस्था। उन्होंने कहा कि मॉडल कॉलेज विजयपुर
नर्सिंग कॉलेज गांदो,फार्मासिस्ट कॉलेज मसलिया ,कल्याण अस्पताल गांदो ,आईटीआई सापचला ,एकलव्य विद्यालय दलाही हवाई अड्डा का विस्तारीकरण
ट्राईबल म्यूजियम एंड मल्टीपरपज हॉल,मदनपुर पावर ग्रिड का निर्माण एवं लोकार्पण ए टीम ग्राउंड मैं दीवा रात्रि मैच के आयोजन हेतु फ्लडलइट का अधिष्ठापन शिव पहाड़ का सुंदरीकर हिजला जलापूर्ति योजना का जीर्णोद्धार कार्य करने के साथ रिंग रोड का निर्माण शहर के अंदर टावर चौक से टाटा शोरूम तक फोरलेन जीतपुर में आवासीय विद्यालय ऊपर मंजारा में हॉस्टल का निर्माण शिव पहाड़ में पहाड़िया हॉस्टल का निर्माण ,महिला पॉलिटेक्निक तेलियाचक
आवासीय विद्यालय मसलिया एस पी कॉलेज में कॉमन रूम का निर्माण विश्वविद्यालय को बस उपलब्ध कराया । उन्होंने कहा कि दुमका एवं मसलिया में नए ब्लाक भवन का निर्माण , शहर के बीच बड़े नाले का निर्माण ,दुमका में कल्याण गुरुकुल , कौशल सेंटर की स्थापना स्विमिंग पुल का निर्माण भाजपा सरकार की देन है। उन्होंने कहा कि आर्ट कल्चर एंड मल्टीपरपस हॉल का शिलान्यास के खादी पार्क का निर्माण नेशनल स्कूल के पीछे उन्होंने कराया।
प्लस टू नेशनल स्कूल में भवन सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया जिसे जनता याद रख सके। उन्होंने कहा कि जिस आदिवासी समाज का वह हितैषी बनने का वह दंभ भरते हैं उस समाज में महिलाओं पर अत्याचार को रोकने में वह विफल रहे। उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि दुर्भाग्य तो देखिए जो योजनाएं शुरू की गई हेमंत सोरेन सरकार ने उसे भी आगे बढने नहीं दिया। राज्य में हत्या लूट और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है पर सरकार आंखों पर पट्टी बांध लिया है। मौके पर डॉ लोइस मरांडी के साथ जिलाध्यक्ष पारितोष सोरेन, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह और मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल उपस्थित थे।