रांची/नई दिल्ली: नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी छात्रों के विरोध-प्रदर्शन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया है कि यह सब कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मिलकर करवा रही है. अमित शाह ने कहा है, ‘नागरिकता कानून किसी की नागरिकता छिनने का काम नहीं कर रहा है, बल्कि यह गरीब, दुखियारे को नागरिकता देने काम करेगा.’
उन्होंने कहा, ‘मैं विद्यार्थियों से भी अपील करता हूं कि आप नागरिकता कानून का अभ्यास कीजिए, तब आप समझ पाएंगे कि इसमें नागरिकता छिनने को कोई प्रावधान नहीं है. ये कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस आपको गुमराह कर रहे हैं. ये लोग देश के अंदर हिंसा का वातावरण पैदा कर रहे हैं. मैं कांग्रेस, आप और टीएमएसी से भी कहना चाहता हूं कृपया आप भी इस रास्ते से वापस आ जाइए इससे किसी का भी भला नहीं हो सका है. साथ ही युवाओं से कहना चाहता हूं कि आप अभ्यास कीजिए तब समझ पाएंगे कि इसमें नागरिकता छिनने का कोई प्रावधान नहीं है.’