जेएनएसी ने 6 लोगों का तोड़ा अवैध निर्माण, 46 को भेजा नोटिस
जमशेदपुर, 3 जून (रिपोर्टर) : उपायुक्त विजया जाधव ने बैठक कर नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा की. जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि नक्शा विचलन करनेवालों के विरूद्ध की गई जांच में अवैध निर्माण तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. कुल 79 भवनों को चिन्हित किया गया है जिनमें 46 को नोटिस देते हुए 6 का अवैध निर्माण तोड़ा गया. 33 अन्य को नोटिस जल्द दिया जाएगा. बताया कि नक्शा विचलन के विरूद्ध कार्रवाई के दौरान पाया गया कि बेसमेंट में रैम्प नहीं बनाकर सीढिय़ा बनाते हुए व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही जिनमें दवाई दुकान, साइकिल दुकान, रेस्टॉरेंट, कैफेटेरिया, फुटवेयर दुकान, गोदाम आदि शामिल है. नोटिस देने के बाद 20 लोगों ने स्वत: बेसमेंट को खाली किया. उपायुक्त ने नक्शा विचलन के खिलाफ जांच और तेज करते हुए एस्टेबलिस्मेंट एवं बिल्डर दोनों को धारा 133 में नोटिस जारी करने का निर्देश धालभूम अनुमंडलाधिकारी को दिया. बैठक में एसडीएम पीयूष सिन्हा, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी संजय कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव सहित अन्य मौजूद थे.
जून माह में होल्डिंग टैक्स का लक्ष्य मिला 3 करोड़
राजस्व संग्रहण की समीक्षा में डीसी ने नगर निकाय के पदाधिकारियों से राजस्व संग्रहण के स्रोत की जानकारी ली. मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि होल्डिंग टैक्स से राजस्व संग्रहण में आशातित बढ़ोतरी हुई है. पानी कनेक्शन के लिए पिछले माह आयोजित कैम्प में 102 नए आवेदन प्राप्त हुए. डीसी ने जून माह में मानगो नगर निगम को 3 करोड़ रू होल्डिंग टैक्स से राजस्व संग्रहण के लक्ष्य दिए.
नगर निकायों में 7 से 17 तक लगेगा कैंप
एसटीपी प्लांट नहीं होने के कारण मानगो क्षेत्र में मल-जल के निस्तारण में आ रही समस्या को लेकर उपायुक्त ने जुस्को से पत्राचार की बातें कही. डीसी ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, होल्डिंग टैक्स, पानी का कनेक्शन, सेप्टिक टैंक की सफाई से जुड़े आवेदन, पेंशन आदि को लेकर नगर निकायों को 7-17 जून तक कैम्प लगाने का निर्देश दिया.