अमेरिका में केरल की मुस्लिम लीग के बारे में राहुल गांधी ने बयान दिया है. बीजेपी उन्हें और कांग्रेस पार्टी को घेर रही है. का ‘मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी’, अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी के एक ताजा बयान पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार देखा जा रहा है. राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को लेकर बयान दिया है. वाशिंगटन डीसी में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आप हिंदू पार्टी बीजेपी का विरोध करते हुए लोकतंत्र में धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं जबकि केरल में कांग्रेस का मुस्लिम लीग (IUML) के साथ गठबंधन रहा है, जहां से आप सांसद रहे हैं, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, ”मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) पार्टी है. मुस्लिम लीग में कुछ भी नॉन-सेक्युलर नहीं है.”
राहुल गांधी की ओर से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने पर बीजेपी ने शुक्रवार (2 जून) को तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी नेताओं की ओर से कहा गया कि केरल की यह पार्टी (IUML) मोहम्मद अली जिन्ना की ऑल इंडिया मुस्लिम लीग वाली मानसिकता का अनुसरण करती हैकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘ये वही लोग हैं जो विभाजन के बाद यहीं रुक गए थे. उन्होंने विभाजन के बाद यहां मुस्लिम लीग का गठन किया और सांसद बने. उन्होंने शरिया कानून की वकालत की, मुसलमानों के लिए अलग सीटें आरक्षित करना चाहते थे. ये वही लोग हैं जो उसी मुस्लिम लीग का हिस्सा हैं. यह राहुल गांधी और कांग्रेस है जिसे हिंदू आतंकवाद दिखता है लेकिन उसे लगता है कि मुस्लिम लीग धर्मनिरपेक्ष है.’’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह अपेक्षित है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुस्लिम ब्रदरहुड और मुस्लिम लीग जैसे संगठनों के पक्ष में बोलें क्योंकि अमेठी से हारने के बाद उन्हें मुस्लिम बहुल सीट वायनाड से चुनाव लड़ना है. मुस्लिम ब्रदरहुड कई देशों में प्रतिबंधित है.
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ये कहा
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि क्षेत्रीय पार्टी और जिन्ना के संगठन के बीच संबंध हैं. उन्होंने कहा कि जिन्ना की पार्टी ने मद्रास प्रेसीडेंसी में स्वतंत्रता पूर्व प्रांतीय चुनावों में जीत हासिल की थी, जिसका आज का केरल तब एक हिस्सा था. उन्होंने कहा कि मलप्पुरम जिला निकाय ने 2013 में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल करने का प्रस्ताव पारित किया था क्योंकि इलाके में मुस्लिम बहुसंख्यक थे. उन्होंने कहा कि राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकार, जिसमें मुस्लिम लीग भी शामिल थी, विपक्ष के उग्र विरोध के बाद ही इस मुद्दे पर पीछे हटी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम), मुस्लिम लीग और एक मुस्लिम धर्मगुरु की ओर से गठित पश्चिम बंगाल की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट जैसी पार्टियां धर्मनिरपेक्ष हैं और प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पीएफआई एक ‘सांस्कृतिक’ संस्था है. त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी का दावा उनकी बुद्धिमत्ता पर सवालिया निशान खड़ा करता है.