आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. लेकिन बारिश की वजह से मैच में देरी हो रही है. यह मुकाबला रविवार शाम 7.30 बजे शुरू होना था. लेकिन रात 8.45 बजे तक शुरू नहीं हो सका. आईपीएल के फाइनल ओवर को लेकर रिजर्व डे का नियम बनाया गया है.
अहमदाबाद में हो रही बारिश की वजह से नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर कवर्स डाल दिए गए हैं. अगर बारिश रात 9.35 तक रुक जाती है तो बिना ओवरों की कटौती के मैच खेला जा सकता है. अगर बारिश नहीं रुकती है तो रात 12.06 बजे तक 5-5 ओवरों का मैच खेला जा सकता है.
अगर बारिश की वजह से 5-5 ओवरों का भी मैच नहीं खेला गया तो सुपर ओवर का नियम है. अगर यह भी संभव न हुआ तो रिजर्व डे के दिन मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए सोमवार का दिन रिजर्व रखा गया है.
आईपीएल के इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर भी अहमदाबाद में खेला गया था. उस दिन भी बारिश हुई थी. लेकिन मैच आधे घंटे की देरी से शुरू हो गया था. लिहाजा आज भी फैंस बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. जबकि गुजरात टाइटंस ने एक बार खिताब जीता है. वह लगातार दूसरी बार फाइनल में है.