सिंहभूम चैम्बर आफ कामर्स का प्लैटिनम जुबिली समारोह को लेकर चल रहे विवाद पर विराम लग गया है। अब यह कार्यक्रम् तय समय पर यानि साल 2026 मेंहोगी। पिछले कुछ दिनों से इस कार्यक्रम को लेकर चैम्बर सुख्रियों में बना हुआ है। आज चैम्बर की आफिस बियरर की मीटिंग में यह फैसला लिया गया किय कार्यक्रम तय समय पर ही होगा। मिली जानकारी के अनुसार एक पदाधिकारी को छोडक़र बाकी से सभी सदस्यों , पदाधिकारियों का माननाथा कि समारोह तय समय पर ही किया जाना चाहिये। पूर्व में इसबात पर सहमति बनाने का प्रयास किया गया था कि इसी साल समारोह आयोजित किया जाए। कल चमकता आईना ने इस बात का खुलासा किया था कि आठ पूर्व अध्यक्षों में भी इस बात को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी। इस खबर के आने के बाद आज चेम्बर के आफिस बियरर की मीटिंग बुलाई गयी। लगभग सभी पदाधिकारियों का कहना था कि जो परंपरा चली आ रही है, उसी के अनुरुप कार्यक्रम किया जाना चाहिये। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका की अध्यक्षता में बैठक शुरु हुई लेकिन किसी अपरिहार्य कारण से श्री मूनका बैठक से बाहर निकल गये। उसके बाद नितेश धुत ने बैठक की अध्यक्षता की और उसके बाद प्लैटिनम जुबिली समारोह साल 2026 में ही करने का फैसला किया गया।