डिमना रोड डिवाइडर से हटा अतिक्रमण, इस बार नहीं दिखा विरोध

डिमना रोड मानगो में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और डिवाइडर के बीच में बनी दुकानों को तोड़ दियागया। कुछ दिन पहले मानगो गोलचक्कर के पास दर्जनों दुकानों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत तोड़ दिया गया और उसी कड़ी को आगे बढाते हुए बाद की सब्जी एवं अन्य दुकानों को बुल्डोजर से ढाह दिया गया। कल शाम ही दुकानदारों को खाली करने का आदेश दिया गया था। और दुकानदारों ने आज सुबह से ही दुकान से सामान हटाना शुरु कर दिया था। 10 बजे के करीब बुल्डोजर के आने तक अधिकांश दुकानों को खाली कर दिया गया था। पिछली बार जब यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान देर शाम को शुरु किया गया था तो खुद उपायुक्त यहां मौजूद थीं। हल्का विरोध भी देखा गया था। आज ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद से तुरंत खाली कराये गये स्थान पर घेराबंदी कर पेड़ पौधे लगा दिये गये थे। यहां भी ऐसी ही योजना है। अब डिमना रोड के अधिकांश हिस्सा पार्क में तब्दील हो चुका है और उसी कड़ी में आज के अभियान को देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आज के अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद कहा कि उनको गंदगी से राहत मिलेगी।यहां मुर्गा बिक्री की तीन -चार दुकाने थीं और मुर्गा काटने के बाद बचे पदार्थों को पास की नालियों में दुकानदार फेंक देते थे। इस कारण नालियाां अक्सर जाम हो जाती रही हैं और बदबू भी काफी आती है। मांस के कारण कुत्तों का भी आतंक रहता है। इन सबसे अब मुक्ति मिलेगी और यहां घूमने एवं बच्चों के खेलने की व्यवस्था होगी जो खुशी की बात है।

Share this News...