जमशेदपुर, 20 मई (रिपोर्टर) : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से ‘मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर’ अभियान अंतर्गत कुल 30 आर आर आर (रिड्यूस, रियूज एवं रीसाइकल) सेंटर का अधिष्ठापन किया गया है, जहां शहरवासी अपने पास रखे अतिरिक्त सामान यथा कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक वस्तु, जूते, प्लास्टिक सामग्री, किताबें आदि इन सेंटर पर जाकर जमा कर सकेंगे. जमशेदपुर अक्षेस की कार्यपालक पदाधिकारी संतोषिणी मुर्मू एवं चंद्रदीप कुमार ने जेएनएसी में उक्त सेंटर का उद्घाटन किया.
इस सेंटर में एक बुक बैंक की भी स्थापना की गई है, जिसमे आम जनों द्वारा दिए गए लगभग 600 पुस्तकें है. बुक बैंक के अलावा बर्तन बैंक की भी व्यवस्था की गई है जिसमे 50 लोगों के लिए थाली एवं ग्लास है जिसे कोई भी व्यक्ति 500 रुपया जमा कर प्राप्त कर सकता है. उपयोग करने के बाद साफ बर्तन वापस करने पर 500 की राशि वापस कर दी जाएगी. इस अवसर पर जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे. मौके पर मौजूद स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मौंद्रिता चटर्जी व पप्पू सरदार ने स्वच्छता पर संदेश दिया. जमशेदपुर अक्षेस स्थित सेंटर प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, जबकि अन्य सेंटर प्रात: 7 बजे से अपराह्न 1 बजे तक खुला रहेगा.
एसडीएम ने किया जुगसलाई परिषद सेंटर का उद्घाटन
इस क्रम में जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय में खुले सेंटर का उद्घाटन धालभूम अनुमंडलाधिकारी सह परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पीयूष सिन्हा ने किया. इस सेंटर में महिलाओं द्वारा पुराने कपड़े से थैला एवं पुराने अखबार से ठोंगा एवं खिलौना, प्लास्टिक बोतलों से विभिन्न प्रकार की सजावट के सामान का प्रदर्शन किया गया. इस क्रम में एसडीएम ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और दुकानदारों को यत्र तत्र कचरा ना फेंकने को लेकर चेतावनी दी. लोगों को अपने दुकान के कचरे को नदी, नाले व सडक़ में न फेंककर उसे डोर टू डोर के वाहन में ही देने को कहा. मौके पर परिषद के कई पदाधिकारी व कर्मी सहित कई महिला समिति की सदस्याएं मौजूद थीं.