प्रभारी मंत्री से पेयजल की सुविधा बढ़ाने का आग्रह, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर, 18 मई (रिपोर्टर) : पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर के शहरागमन पर आज जिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में मिला तथा जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा. उनकी मांगों में बागबेड़ा वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कार्य में गति प्रदान करने, कीताडीह, बागबेड़ा, घाघीडीह एवं करनडीह क्षेत्र के 21 पंचायत में 21 पानी टैंकर के माध्यम से जल वितरण हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करने, बारीडीह व बागुनहातु के विभिन्न बस्तियों के लगभग 2700 परिवार को पीने का पानी प्रदान करने, कीताडीह, हरहरगुट्टु व घाघीडीह में 10 डीप बोरिंग समर्सेबल पंप लगाने, सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल, यात्री निवास व सोन मंडप के संचालन में सुविधा के नाम पर ली जा रही राशि के बावजूद कोई खास व्यवस्था मुहैया न करनेवाले की जांच कराने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपनेवालों में जिलाध्यक्ष के साथ पार्टी के जोसाई मार्डी, सामंता कुमार, एलबी सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, सुबोध सिंह सरदार, गुरदीप सिंह, अवधेश सिंह, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, अपर्णा गुहा, ज्योति मिश्र, गीता सिंह, रवि राज, ऊषा यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share this News...