किरणमयी जयंती उत्सव के तहत नेत्रहीन फुटबॉल खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेगा बिष्टुपुर का श्रीलेदर्स परिवार

.
जमशेदपुर में पहली बार आईबीएफएफ नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत पुरुषों के लिए सातवीं एवं महिलाओं का तीसरा फुटबॉल प्रतिस्पर्धा का आयोजन टीनप्लेट ग्राउंड में 17 मई से लेकर 20 मई तक आयोजित हो रहा है. नेत्रहीनों को उनके हुनर को प्रोत्साहन करने हेतु, एवं नारी सशक्तिकरण, नारी शक्ति को सम्मान देने के लिए, एक वर्ष व्यापी अपने सभी गतिविधियों को किरणमई जयंती उत्सव के नाम समर्पित करने वाले संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निवेदन पर, बिष्टुपुर श्रीलेदर्स परिवार ने एवं पार्टनर समाजसेवी शेखर डे के अगुवाई में एक वर्ष व्यापी चलने वाले किरणमई जयंती उत्सव के तहत 20 मई को समापन पर, नेत्रहीन फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य को भी मेमेंटो देकर सम्मानित करेगा. श्रीलेदर्स परिवार बिस्टुपुर. साथ ही साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन द्वारा खिलाड़ियों के लिए एक दिन के ब्रेकफास्ट के लिए सहयोग भी संस्था के मार्गदर्शक शेखर डे के हाथों, आयोजन कर्ताओं को प्रदान किया जाना है.इस पावन वेला पर श्रीलेदर्स के पार्टनर समाजसेवी शेखर डे, आईवीएफएफ के राजकुमार, श्रीलेदर्स के अभिजीत, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं कुमारेस हाजरा उपस्थित थे.

Share this News...