बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को क्षग्रिस्त कर चोरी करने का प्रयास

आदित्यपुर )ः. दो युवकों के द्वारा शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर के पास लंकेश्वर टावर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चोरी करने का प्रयास किया गया. इस दौरान उनके द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए एटीएम से लगभग एक घंटा तक रुपये निकालने का प्रयास किया गया. परन्तु उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. हालाँकि एटीएम क्षतिग्रस्त करने तथा चोरी का प्रयास कर रहे दोनों युवकों की तस्वीर एटीएम में लगे कैमरे में कैद हो गई है. घटना की जानकारी बैंक कर्मियों को आज सुबह हुई. सूचना मिलने के बाद पहुँची आदित्यपुर पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी है. इस क्रम में एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है. उल्लेखनीय है कि लगभग 5 माह पूर्व हीं आदित्यपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई शाखा की शुरुआत की गई है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा प्रबन्धक आकाँक्षा श्रीवास्तव ने बताया कि एटीएम मशीन से रुपये निकाले गये हैं अथवा नहीं, यह एटीएम खोलकर रुपये का मिलान करने के बाद हीं स्पष्ट हो पायेगा. एटीएम खोलने के लिए सर्विस इंजीनियरों को बुलाया गया है. इससे पूर्व गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया था

Share this News...